अयोध्या प्रशासन के अनुसार 12 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार के अभियुक्त की बेकरी पर शनिवार को बुलडोज़र चलाया गया है.

 


 


अयोध्या प्रशासन के अनुसार 12 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार के अभियुक्त की बेकरी पर शनिवार को बुलडोज़र चलाया गया है.

अयोध्या के ज़िला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि 'मोईद ख़ान नाम के शख़्स की बेकरी गिरा दी गई है. ये बेकरी अवैध तरीके से एक तालाब के ऊपर बनी थी.'

यूपी पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी के मालिक मोईद ख़ान और उनके एक कर्मचारी राजू ख़ान को एक रेप केस में गिरफ़्तार किया था.

पुलिस के अनुसार इन दोनों लोगों ने दो महीने पहले एक नाबालिग़ के साथ बलात्कार किया और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.

Post a Comment

जय माता दी , कृपया अपनी बात को यहाँ शेयर करे

Previous Post Next Post